राजधानी में बढ़ रहा नशे का कारोबार, पटना में 4.16 करोड़ की हेरोइन बरामद

कार के डैशबोर्ड में म्यूजिक सिस्टम के अंदर छिपाकर कर रखा था हेरोइन

डीआर आई ने पकड़ा पटना में होनी थी डिलीवरी




एक किलो 400 ग्राम हेरोइन जब्त

राजधानी में नशे का कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन स्मैक ,ब्राउन सूगर और गांजे की बड़ी छोटी खेप बरामद होती आ रही है. राजधानी में हेरोइन की एक बड़ी खेप की डिलीवरी पटना में होनी थी। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर तस्कर हेरोइन लेकर पटना पहुंच भी गया था। मगर, डिलीवरी से पहले ही यह खेप पकड़ी गई। इस मामले में एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा है.

पिछले कई महीनों के बाद बहुत बड़ी खेप बिहार के अंदर पकड़ी गई है। हेरोइन का वजन 1040.500 ग्राम है. बरामद की गई हेरोइन की इस खेप की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 4 करोड़ 16 लाख 20 हजार रुपए है. इसमें में बड़ी बात यह है कि जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने की तस्कर ने पूरी तैयारी कर रखी थी. जिस गाड़ी से तस्कर यह खेप लेकर आ रहा था, उसके डैशबोर्ड में म्यूजिक सिस्टम के अंदर हेरोइन के पैकेट को छिपाकर रखा हुआ था.

pncb

By pnc

Related Post