गरीब को उसका हक पहूंचाए बिना मैं चैन से नहीं बैठूंगा: पीएम मोदी

By pnc Mar 11, 2022




ये उत्सव लोकतंत्र के लिए है

देश आत्मनिर्भर की भावना पर आगे बढ़ रहा

देश के मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारी माताओं बहनों ने जिस प्रकार भाजपा को समर्थन दिया है वो अपने आप में बहुत बड़ा सन्देश है. उन्होंने कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर्स ने भी बढ़चढ़ कर मतदान में सहयोग किया और भाजपा की जीत सुनिश्चित की. पीएम ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि होली 10 मार्च से शुरू हो जाएगी. और सभी कार्यकर्ताओं ने इस वायदे को निभाया है. ये उत्सव लोकतंत्र के लिए है.उन्होंने कहा कि इन सभी कठिनाइयों के बीच इस बार के बजट पर नजर डालें तो नजर आता है कि देश आत्मनिर्भर की भावना पर आगे बढ़ रहा है. मैं मानता हूं कि इस उथल पुथल से भरे माहौल में भारत की जनता ने विशेष कर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने अपनी दूर दृष्टि का परिचय दिया है.
पीएम मोदी ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में कहा कि कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2019 की जीत 2017 में ही तय हो गयी थी. उन्होंने कहा कि मैं ये भी जानता हूं ये ज्ञानी एक बार फिर कहेंगे 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजों को तय कर दिया है. ये नतीजे अब 2024 से जोड़े जाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में गरीबों के नाम पर योजनाएं भी बहुत बनीं, घोषणाएं भी बहुत बनीं लेकिन जिसका उन पर हक था उन्हें ये हक मिले नहीं. लेकिन भाजपा ने यह सुनिश्चित किया कि गरीब को उसका हक मिले. भाजपा गरीब को भरोसा देती है कि प्रत्येक गरीब तक सरकार द्वारा निर्धारित योजनाएं जरुर पहुंचेंगी. पीएम ने कहा कि मैं गरीब को उसका हक उसके दरवाजे तक पहुंचाए बिना मैं चैन से नहीं बैठूंगा. पीएम मोदी ने अपने भाषण में रूस-यूक्रेन के युद्ध का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस युद्ध का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. भारत इस मामले में शांति चाहता है. लेकिन इस युद्ध से भारत की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है. कच्चे तेल से लेकर कोयला और गैस इत्यादि में कल्पना से भी ज्यादा उछाल आ रहा है. युद्ध के कारण पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है.

By pnc

Related Post