खिलाड़ियों के उत्थान के लिए समर्पित है भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ – रेणु देवी




भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा ‘शतरंज सबसे पुराने खेलों में से एक’

कोरोना काल में ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय

शतरंज प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा प्रदेश संयोजक सतीश राजू के अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा लॉकडाउन में आयोजित 15 दिवसीय राज्यस्तरीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार की उप मुख्यमंत्री ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खिलाड़ियों के उत्थान हेतु समर्पित रहती है इसी जीता जागता उदाहरण है ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता. जब कोरोना के तीसरी लहर में सभी खेल मैदान बंद थे तब भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने खिलाड़ियों के उत्थान हेतु ऑनलाइन खेल का आयोजन किया.

शतरंज प्रतियोगिता के सम्मान समारोह का उद्घाटन करती उप मुख्यमंत्री रेनू देवी और अन्य

जिसमें बिहार सरकार की माननीय उप मुख्यमंत्री रेणु देवी जी, भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी जी, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा जी, बिहार सरकार के माननीय खेल मंत्री आलोक रंजन झा जी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजय मयुख जी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा जी एवं सिद्धार्थ शंभू जी एवं बिहार शतरंज संघ के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत खन्ना बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया साथ ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने कैलाशपति मिश्र जी के सपनों को साकार करने का काम किया है. चाहे खेल का मैदान हो या ऐतिहासिक ऑनलाइन खेल का आयोजन हो यह दरसाता है की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ खिलाड़ियों के हित में समर्पित है.

इस अवसर पर बिहार सरकार के माननीय पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन यह दर्शाता है की बिहार के खिलाड़ियों का भविष्य उज्वल है और वह दिन दूर नही जब बिहार का भविष्य उज्वल है.

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा की शतरंज सबसे पुराने खेलों में से एक है और इतने पुराने खेल को ऑनलाइन आयोजन करना वो भी इतने बड़े स्तर पर यह सराहनीय है. हम सभी को गर्व है की हम सभी ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता है जो समाज के हर क्षेत्र के लोगो के लिए कार्य करती है.

विजेताओं के साथ अतिथि

इस अवसर पर बिहार सरकार के माननीय खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने बताया की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते आ रही है और उनका मनोबल बढ़ा रही है. ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का मंच संचालन प्रदेश सह संयोजक बिरेंद्र कुमार ने किया, स्वागत भाषण महिला खेल संयोजक मनीषा के द्वारा हुआ एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह संयोजक मुकेश पासवान ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक सतीश राजू ने किया.इस अवसर पर मुख्य रूप से क्रीड़ा प्रकोष्ठ के धीरेन्द्र सिन्हा, वेणुगोपाल सिन्हा, समृद्ध वर्मा,राजीव रंजन यादव,आनंद सिन्हा, आनंद मिश्रा, सुमित शर्मा आदि मौजूद थे.

By pnc

Related Post