30 अप्रैल तक नालों की सफाई का आदेश

By dnv md Mar 7, 2022 #Nagar vikas #Nala udahi

पटना।। राजधानी में आगामी मॉनसून में जलजमाव के रोकथाम को लेकर को पटना नगर निगम और बुडको द्वारा की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा बैठक हुई. पटना नगर निगम, बुडको के साथ पथ निर्माण विभाग, बिजली विभाग सहित सभी संबंधित अन्य विभाग के पदाधिकारि‍यों के साथ हुई समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव ने मॉनसून के आगमन के एक माह पूर्व सभी तैयारियों को पूरी करने के निदेश दिए. आनंद किशोर ने नगर निगम और बुडको के पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि जलजमाव की समस्या को खत्म करना सरकार की सर्वोच्चन प्रा‍थमिकता है. उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि 30 अप्रैल तक राजधानी के सभी बड़े, मध्यम और छोटे नालों की संपूर्ण सफाई सुनि‍श्चित कर लें. इसके साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को जलनिकासी में अवरोध को खत्म करने के लिए अविलंब अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने के निदेश दिए. प्रधान सचिव ने कहा कि यह देखा जाता है कि जलबहाव को रोकने के लिए कतिपय लोगों के द्वारा व्यवधान डाल दिया जाता है, कहीं ह्यूम पाइप लगाकर नाले को भर दिया जाता है तो कभी रास्ता बनाने के लिए नालों में अवैध निर्माण कार्य कराया जाता है, जिसके कारण जलनिकासी में काफी परेशानी होती है। इस कारण सभी नालों की सफाई के पूर्व वहां जलनिकासी में आने वाले सभी अवरोधों को खत्म कर लें। इस दौरान नालों पर बनाए गए सभी प्रकार के स्थायी अस्थायी निर्माण कार्य को हटाएं.

File pic

आनंद किशोर ने कहा कि मॉनसून के तीन माह पूर्व इसी कारण यह बैठक आयोजित की गयी है ताकि सभी समस्याओं के समाधान के लिए यथोचित समय मिले. इस प्रकार की बैठक समय-समय पर आयोजित कर समाधान के स्थिति की लगातार जानकारी ली जाएगी और नालों की साफ-सफाई के अलावा डीपीएस का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा. प्रधान सचिव ने बताया कि नालों की सफाई के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग, बुडको और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम कार्य की जांच करेगी. यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को बादशाही नाले की उड़ाही शीघ्र प्रारंभ करते हुए 30 अप्रैल तक नाले की उड़ाही करने का निदेश दिया गया.




पटना कैनाल की उड़ाही बीएसआरडीसी द्वारा की जाती है. इसे लेकर प्रधान सचिव द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को समन्वय का निदेश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी, दानापुर को निदेश दिया गया कि वे बीएसआडीसी के कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर इस कार्य को पूरा कराएं. पटना कैनाल में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जल संसाधन विभाग के माध्यम से तीन स्लुइस गेट का निर्माण कराया गया है, इसमें से एक स्लुइस गेट का निर्माण आंशिक रूप से अधूरा है, इस स्लुइस गेट का निर्माण भी 30 अप्रैल तक पूरा कराने का निदेश दिया गया.
जीएम, पेसू को यह निदेश दिया गया कि सभी पंपिंग स्टेयशन पर डेडिकेटेड फीडर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और इसके मेंटेनेंस आदि की जांच कर ली जाए. किसी प्रकार की मरम्मत की आवश्यकता हो तो उसे एक माह के अंदर कर लें. यह भी निदेश दिया गया कि सभी डीपीएस पर नियमित बिजली आपूर्ति हेतु 24 घंटे और सातों दिन कर्मियों की रोस्टवरवाइज नियुक्ति सुनिश्चित कर लें.
प्रधान सचिव ने कहा कि नगर निगम और बुडको जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए नोडल पदाधिकारियों की तैनाती करे. नगर विकास एवं आवास विभाग भी पूरे कार्य की मॉनि‍टरिंग करेगा. सभी पदाधिकारी जलजमाव को सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर कार्य करें। जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए अंचलवार कार्य की रणनीति बनाएं. इसके साथ ही हर एरिया के लिए मीटिंग कर समस्या की गणना कर उसका क्रमवार समाधान करें. बुडको के सभी कार्यपालक अभियंता और नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि कहीं भी जलजमाव की समस्या नहीं हो.

pncb

By dnv md

Related Post