बिहार सरकार ने बजट में किया है प्रावधान
कोविड उन्मूलन योजना पर एक अरब 84 करोड़ होगा खर्च
बिहार सरकार ने सोमवार को अपना बजट पेश किया. जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई. इस बार बिहार सरकार ने कुल 2,37,691 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. बजट में महिलाओं को लेकर भी कई घोषणाएं की गई हैं. जिसमें सशक्त महिला सक्षम योजना के अंतर्गत 12वीं पास महिला को ₹25000 एवं ग्रेजुएशन पास महिला को ₹50000 की वित्तीय मदद देने का ऐलान किया गया है.
साथ ही युवाओं की क्वालिटी ट्रेनिंग के लिए 89 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को चयनित किया गया है. सरकार ने बजट में सबसे अधिक शिक्षा पर खर्च करने की योजना बनाई है. जिसमें कुल बजट का 16.5% शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने बजट में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का भी प्रावधान किया है. जिसके तहत 1,17,230 छात्रों के लिए 700 करोड़ का बजट रखा गया है. वहीं कृषि के लिए 29,749 करोड़ का बजट रखा गया है.
बिहार सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कोविड उन्मूलन योजनाओं पर सरकार एक अरब 84 करोड़ से अधिक रकम खर्च करेगी.वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद द्वारा पेश किये गये बजट में कोविड 19 के नियंत्रण के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक अरब 84 करोड़ 46 लाख का प्रावधान किया गया है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 के पुनरीक्षित अनुमान 10 अरब से बहुत ही कम है.
इसके अलावा सरकार द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग नियंत्रण के लिए चलाया जा रही योजना में कम राशि का प्रावधान किया गया है. इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में सिर्फ एक लाख के बजट का प्रावधान किया गया है जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में दो करोड़ का पुनरीक्षित अनुमान लगाया गया है. सरकार द्वारा राज्य में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम 2021 को मंजूरी दी है. राज्य में दूसरा एम्स की स्थापना दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बजट राज्य के चहुंमुखी विकास में और गति प्रदान करेगा. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा कृषि, उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की सरकार की यह पहल राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को बधाई दी.
PNCDESK