रामनवमी शोभा यात्रा समिति मीठापुर की बैठक संपन्न
15 वर्षो से लगातार निकाली जाती रही है यात्रा
वाराणसी एवं अयोध्या से आयेंगे कलाकार
झारखंड से बुलाया जा रहा है बैंड
राजधानी पटना में रामनवमी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।विभिन्न मुहल्लों से निकलने वाली शोभा यात्रा में बड़े पैमाने पर लोगों की भागेदारी होती है. इस बैठक में यात्रा निकालने के सन्दर्भ में तैयारी की गई जिसमें रामदरबार, बानर सेना, प्रस्तावित राम मंदिर एवं विभिन्न तरह की झांकी पर बात हुई। यह यात्रा मीठापुर हनुमान मंदिर से महावीर मंदिर तक जाएगी. यह यात्रा पिछले 15 वर्षो से लगातार निकाली जाती रही है। मीठापुर एवं मीठापुर के सभी गणमान्य लोगों के बीच निर्णय लिया गया. पटना में करीब चालीस जगहों से यात्रा निकाली जा रही है.
मीठापुर की झांकी अद्भुत रहेगी क्योंकि झांकी बनाने के लिए वाराणसी एवं अयोध्या से कलाकारों को बुलाया जा रहा है बैंड को झारखंड से बुलाया जा रहा है। आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी महापर्व को देखते हुए रामनवमी शोभा यात्रा समिति मीठापुर में बैठक की गई जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष विजय कुमार जैन, सचिव गोविंद केसरी, उपाध्यक्ष टिंकू गुप्ता, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार को मनोनीत किया गया। इस बैठक श्रवण कुमार, सुनिल गुप्ता, चुम्मी भाई, शंकर गुप्ता, रामप्रवेश, रंजीत अग्रवाल, राजीव रंजन यादव, शिशिर गुप्ता, विजेंद्र कुमार, डॉ धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहें।
PNCDESK