मिजोरम के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए बनाया सबसे बड़ा स्कोर
नई दिल्ली,एजेंसी
कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस 2 ग्राउंड में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन रणजी ट्रॉफी में बिहार के 22 साल के बल्लेबाज साकिबुल गनी ने अपने पहले ही मुकाबले में तिहरा शतक जड़ा है. वह पूरी दुनिया में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हुए तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. इसी के साथ वो रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. साकिबुल गनी ने अपना तिहरा शतक 387 गेंदों पर 50 चौके लगाते हुए पूरा किया. उन्होंने मिजोरम के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के बल्लेबाज अजय रोहेरा के नाम था. उन्होंने 2018-19 के रणजी सीजन में हैदराबाद के खिलाफ खेले मुकाबले में ये कमाल किया था. उन्होंने 267 रन बनाए थे.
महाराष्ट्र के पवन शाह ने अपने रणजी डेब्यू में ही दोहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने असम के खिलाफ ये शानदार पारी खेली. इसी के साथ वो रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में शाह से पहले गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी का भी नाम था. पवन ऐसा करने वाले 11वें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले चंडीगढ़ के बल्लेबाज अर्सलन खान ने भी रणजी डेब्यू में दोहरा शतक लगाया था. उनके बाद पवन ने ये कारनामा किया है.
रणजी ट्रॉफी में मुंबई और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मैच में अजिंक्य रहाणे ने फॉर्म में वापसी कर ली है. मैच के दूसरे दिन वो 129 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे ने 290 गेंदों में ये पारी खेली. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मुंबई के रहाणे के लिए ये शतक बहुत खास है. अगले महीने से श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज के लिए रहाणे के चयन पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में उन्होंने टीम का ऐलान होने से पहले अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.
PNC DESK