DEO से गुहार, अकलु चक स्कूल के जर्जर भवन से पढ़ाई बाधित

दानापुर की अकलु चक स्कूल भवन जर्जर, पढ़ाई बाधित

जिला शिक्षा पदाधिकारी से लगाई गई विद्यालय भवन निर्माण की गुहार




दानापुर,अजीत ।। पटना के दानापुर विधानसभा के दानापुर प्रखंड के ग्राम अकलूचक नहर पर के गरीब परिवार के बच्चों के पढ़ाई के लिए पूर्व में बने प्राथमिक विद्यालय जर्जर होकर ढह गया है और इसका पुनः निर्माण आज तक नहीं हो पाया है.

इससे अकलु चक गांव के बच्चे अनपढ़ होने पर मजबूर हैं, क्योंकि वर्ग प्रथम से पांचवी तक के बच्चे आस पास के विद्यालयों को दूरी अधिक होने के कारण वहां पढ़ने जाने में असमर्थ हो जा रहे हैं. बच्चों के अभिभावक में छोटे-छोटे नौनिहालों को दूर स्कूल में भेजने से हिचक रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस विद्यालय के निर्माण के लिए गांव के ग्रामीणों और समाजिक कार्यकर्ताओं ने संबंधित पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण को कई बार गुहार लगाये लेकिन अभी तक विद्यालय निर्माण के लिए कोई भी पहल सरकार के द्वारा नही किया गया है. स्थानीय लोगों के साथ समस्या के बारे में बातचीत करने के बाद पुनपुन के चामुचक निवासी सामाजिक कार्यकर्ता,सह अधिवक्ता राजकुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस जर्जर विद्यालय भवन के निर्माण का ध्यान आकृष्ट कराया है.

अजीत

By dnv md

Related Post