जानिए.. बिहार को रेल बजट में क्या मिला

East Central Railway

बजट 2022 – 23

राज्यवार बजट आवंटन के दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस बार के बजट में बिहार राज्य में चल रही नई रेल लाईनों के निर्माण, आमान परिवर्तन और दोहरीकरण से जुड़ी 57 परियोजनाओं (पूर्व मध्य रेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय रेलों की परियोजनाएं भी शामिल) के लिए रिकॉर्ड 6606 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है. ECR CPRO राजेश कुमार ने बताया कि बिहार राज्य के लिए वर्ष 2022-23 का यह कुल बजट आवंटन वर्ष 2009-14 के औसत बजट आवंटन रू. 1132 करोड़ की तुलना में 484 प्रतिशत अधिक है .




राजेश कुमार
  1. बजट 2022 – 23 में पूर्व मध्य रेल को कुछ प्रमुख मदों हेतु आवंटित राशि

नई लाइन परियोजना के लिए 3438 करोड़ रूपए .

• आमान परिवर्तन कार्य के लिए 265 करोड़ रूपए ।

• दोहरीकरण परियोजना के लिए 3028 करोड़ रूपए ।

• सड़क संरक्षा कार्य (समपार) के लिए 88.5 करोड़ रूपए ।

• सड़क संरक्षा कार्य (आरओबी / आरयूबी) के लिए 453.74 करोड़ रूपए ।

• रेल पथ नवीकरण के लिए 620 करोड़ रूपए ।

• उपभोक्ता सुविधाओं के विकास के लिए 487.20 करोड़ रूपए ।

• सिगनल एवं दूरसंचार संबंधी कार्य के लिए 150 करोड़ रूपए ।

बिजली संबंधी अन्य कार्य (Other electrical works including TRD) के लिए 972.39 करोड़ रूपए ।

• पुल संबंधित कार्य के लिए 75 करोड़ रूपए । • वर्क्सशाप के लिए 105 करोड़ रूपए ।

• यातायात सुविधा के लिए 67 करोड़ रूपए ।

2. अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आवंटन :

• सोननगर – दुर्गावती के बीच 17 आरओबी (डीएफसी) का निर्माण : 68 करोड़ का आवंटन ।

• सोननगर- गढ़वा रोड के मध्य 08 व आरा-सासाराम रेलखंड पर 60 समपारों के बदले कुल 68 एलएचएस के निर्माण हेतु 12 करोड़ रूपए का आवंटन | पूर्व मध्य रेल के 07 विभिन्न स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम हेतु 1.11 करोड़ रूपए का आवंटन ।

• प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट के प्रावधान हेतु 1.27 करोड़ रूपए का आवंटन ।

• प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर के प्रावधान हेतु 4.27 करोड़ रूपए का आवंटन ।

• स्टेशनों पर एएफओबी हेतु 68.40 करोड़ रूपए का आवंटन

• स्टेशनों के उन्नयन एवं सुधार कार्य हेतु 25 करोड़ रूपए का आवंटन

• गया मेमू शेड के लिए 08 करोड़ रूपए का आवंटन ।

• बरौनी बाइपास स्टेशन पर यातायात सुविधाओं में सुधार 27 करोड़ रूपए.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post