प्रॉपर्टी को बेच कर मार्स पर बसाना चाहते हैं कॉलोनी
2050 तक 10 लाख लोगों को ले जाएंगे मार्स
दुनिया के सबसे धनी व्यवसायी ने अपना आखिरी घर भी बेच दिया है.टेस्ला और स्पेश एक्स के सीइओ ने अपना आखिरी घर भी बेच दिया है. मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. अब कहने को दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास अपना एक भी घर नहीं है एलॉन मस्क लगातार कहतेआए हैं कि वो अपनेघर सहित खुद की चीजें बेच देना चाहतेहैं. एलॉन मस्क ने सैन फ्रैंसिस्को के अपने घर को 30 मिलियन डॉलर्स में बेच दिया है. इससे पहले भी उन्होंने अपने दूसरे घर बेचे हैं और ये उनका आखिरी घर था.
मीडिया के रिपोर्ट में कहा गया है कि सैन फ्रैंसिस्को बेएरिया में एलॉन मस्क का 47 एकड़ की प्रॉपर्टी थी. मीडिया के मुताबिक इसे 2 दिसंबर को 30 मिलियन डॉलर्स में बेच दिया गया है. गौरतलब है कि सैन फ्रैंसिस्को स्थित इस घर को एलॉन मस्क ने 2017 में 23 मिलियन डॉलर्स में खरीदा था. बाद में उन्होंने अपने सभी घरों को बेचना शुरू कर दिया. हालांकि सैन फ्रैंसिस्को वाला ये घर सबसे आखिर में बेचा है. चूंकि एलॉन मस्क काफी समय से कह रहे हैं कि वो अपने घरों को बेच रहे हैं, इसलिए सैन फ्रैंसिस्को वाला ये घर न बेचने पर उन्हें ट्विटर पर कई बार ट्रोल भी किया गया. अब एलॉन मस्क के पास अपना कोई घर नहीं होगा. फिलहाल एलॉन मस्क रेंट पर रहते हैं. एलॉन मस्क क्यों बेच रहेहैंअपनी प्रॉपर्टी? एलॉन मस्क दुनिया के सबसेअमीर शख्स हैं. ऐसे में उन्हें अपने घर बेचने की क्या जरूरत है. ये सवाल आप सब के मन में होगा. दरअसल एलॉन मस्क ने कहा था कि 2050 तक वो 10 लाख लोगों को मार्स पर भेजना चाहते हैं. वहां कॉलोनी बसाने के लिए वो अपनी सारी पॉर्पर्टी बेच देना चाहते हैं. ऐसा उनका मानना है. पिछले साल में एलॉन मस्क ने कहा था कि वो अपनी तमाम प्रॉपर्टी को बेच कर मार्स पर कॉलोनी बसाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि आगे चल कर अपने पास कोई भी घर नहीं रखना चाहते हैं.
PNCDESK