बिहार की 2 विभूतियों को मिला पद्मश्री अवार्ड

पद्म विभूषण

इस वर्ष जिन महान विभूतियों को पद्म अवार्ड देने की घोषणा हुई है उनमें बिहार के दो महान विभूति भी शामिल हैं. दिवंगत अर्थशास्त्री से बाल गुप्ता और समाज सेविका आचार्य चंदना को इस वर्ष पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा हुई है. पद्म विभूषण से 4 लोगों को सम्मानित किया गया है जिनमें दिवंगत सेनाध्यक्ष बिपिन रावत और दिवंगत राजनेता कल्याण सिंह भी शामिल हैं.

जैन साध्वी आचार्य चंदना जी ने राजगीर में #वीरायतन शुरू कर अपना जीवन मानवता की सेवा लगा दिया. वीरायतन भारतीय उप महाद्वीप में गरीबों के लिए फ्री अस्पताल, स्कूल आदि चलाता है.




समाज कल्याण के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित आचार्य चन्दना

स्व. शैबाल गुप्ता

सेंटर फॉर इकॉनोमिक पॉलिसी एंड पब्लिक फाइनेंस के निदेशक व एशियाई विकास शोध संस्थान #ADRI के सचिव रहे, बिहार के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ शैवाल गुप्ता जी को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

#padmaAwards

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post