दीपावली को लेकर पटना जिला प्रशासन ने SAY NO TO CRACKERS अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत विभिन्न स्कूलों के बच्चों और अग्निशाम सेवा के अधिकारियों ने मिला कर आज एक रैली निकाली.रैली फ्लैग ऑफ़ पटना-होमगार्ड के DG पी एन राय और डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने किया. जिला प्रशासन का “SAY NO TO CRACKERS” और “FIRE SAFTY” को लेकर रैली निकाली गई. डाकबंगला चौराहे से रैली का शुभारम्भ हुआ. रैली में शामिल लोगों ने अपील कि इस दीपावली वे पटाखे न फोड़े .प्रकृति का ख्याल रखें. इस मौके पर डीजी होमगार्ड पी एन राय ने कहा कि पटाखा नहीं फोड़ने से बचने वाली राशि का इस्तेमाल गरीबों के लिए करें तो इससे बड़ा काम नहीं हो सकता. वहीँ जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पटाखा फोड़ने के क्रम में कई बच्चे जल जाते है कई बार अपंगता का शिकार हो जाते है इससे हमें सतर्क रहना होगा.इस मौके पर जिला प्रशासन बच्चों के बीच जागरूकता के लिए पेंटिंग,निबंध नारा और वाद- विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन कर रहा है.