नहीं मिली कोरोना गाइडलाइन में किसी तरह की छूट

By pnc Jan 13, 2022

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में की हुई सीएमजी बैठक

बढ़ते प्रभाव पर नजर रखने का निर्देश




मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में बुधवार को पटना में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की आज हुई बैठक में कोरोना गाइडलाइन में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गयी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर नजर रखने का निर्देश सभी डीएम, एसपी और सिविल सर्जन को दिया गया है। वही कोरोना के नए मामले, टेस्टिंग और रिकवरी पर ध्यान देने की बात बैठक में कही गयी है। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बैठक में कई दिशा निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार अलर्ट है। कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की आज हो रही बैठक खत्म हो गयी है। बैठक में कोरोना गाइडलाइन में कोई छूट नहीं दी गयी है। दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई थी जिसमें कई तरह के प्रतिबंध लगाने पर सहमति बनी थी। सीएमजी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया था कि हर दो दिन पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई जाएगी। सोमवार के बाद बुधवार को सीएमजी की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद थे। अब सीएमजी की अगली बैठक 14 जनवरी को होगी। आज की हुई बैठक में कोरोना गाइडलाइन में किसी तरह की छूट नहीं दी गयी है।

PNCDESK

By pnc

Related Post