कोविड से उबरने को लेकर क्या हैं ताज़ा गाइडलाइंस!

कोरोना की नई गाइडलाइन के बारे में आप कितना जानते हैं. बिहार सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है उसके बारे में आपको जानना जरूरी है क्योंकि समय समय पर कोविड गाइडलाइंस और कोविड वैक्सीनेशन को लेकर गाइडलाइंस में परिवर्तन होता रहा है. जो नई गाइडलाइंस हैं उसके बारे में आपको पटना नाउ पूरी जानकारी दे रहा है.

केंद्र सरकार की नए कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक अगर आप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन कोई लक्षण नहीं है तो होम आइसोलेशन में रहना है. होम आइसोलेशन में भी परिवार वालों से अलग कमरे में रहना है. संक्रमित व्यक्ति के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी मास्क लगाना जरूरी है. अगर 7 दिन में 3 दिनों तक लगातार बुखार नहीं हुआ तो खुद को निगेटिव मानकर आप सामान्य हो सकते हैं. 7 दिन के बाद कोई टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और कोई अन्य बीमारी भी है तो सावधान रहें. कोई लक्षण है तो ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग करते रहें और अगर ऑक्सीजन का लेवल गिरता है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं. सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई टेलीमेडिसिन की सहायता से आप अपना उपचार कर सकते हैं.




pncb #covidprotocol

By dnv md

Related Post