लोगों को पसंद आ रहा है गाना
लता ताई के साथ गाना एक सपना
सतीश मुन्ना को किसी एक कला के रूप नहीं जाने जाते है बल्कि वो जाने जाते है एक गायक ,गीतकार,निर्देशक,अभिनेता और समाज सेवा के सच्चे पुजारी के रूप में .मंदिरों में भजन गाना,पढ़ाई के दौरान अपने स्कूल और कॉलेज का नाम रौशन करने वाले सतीश मुन्ना ने अब तक कई फ़िल्में की हैं,देश के चर्चित हस्तियों के साथ गाना गया है. आज सतीश मुन्ना के गीत और भजन एप्पल,एंड्राइड और यू ट्यूब पर भी उपलब्ध है. आरा के तरी मुहल्ला में रहने वाले सतीश मुन्ना ने उदित नारायण समेत कई दिग्ज्जों के साथ कर प्रदेश का नाम रौशन किया है. भोजपुरी फिल्मों में ‘कब अइहें दूल्हा हमार’,’अखियां लड़िये गईल’,’मारे करेजवा में तीर’, एल्बम में ‘सती विहुला’, ‘घर आँगन’,’दिल लागल देवर से,’ प्रमुख है अभी इनकी एक सीरियल मास्टरनी जी स्टोरी लिखा है, क्राइम स्टेशन, शाहाबाद अंदर प्रोडक्शन फ़िल्में हैं
सतीश मुन्ना कहते है कि उन्होंने देवो के देव महादेव फेम अनिरुद्ध पाठक,रवीन्द्र भारती और गुरु स्व.विश्वनाथ बोस के साथ बक्सर जेल में कैदियों के साथ रह कर पचास दिनों तक संगीत की शिक्षा दी है। अभिनेता किशोर कुणाल के साथ काम किया। अब तक हजारों मंच पर अपनी प्रतिभा का जादू विखेर चुके सतीश मुन्ना किया हमार टी वी चैनल में रियलिटी शो में निर्णायक के रूप में भी भाग लिया हैं. नाटकों में विजय नय्यर, सुधेंदु किशोर पाण्डेय,सिरिल मैथयू, रजनीश त्रिपाठी और निदेशक रवींद्र भारती के अलावे कई निदेशकों के अभिनय और नाटकों में संगीत निर्देशन किया है ,सतीश मुन्ना ने कहा कि मेरा अभी भी एक सपना है कि लता ताई के साथ गाना गाऊं . सतीश मुन्ना रचनात्मक प्रवृति के है अभी हाल में इनके गीत ‘पापा छठ में घर आ जाना’ खुशबु गुप्ता और डॉ विजय गुप्ता के साथ गाया जिसे छठ के मौके पर खूब सुना गया.
satish munna happy new year song – https://www.youtube.com/watch?v=Ab4d5fcdnTc
आरा से ओम प्रकाश पाण्डेय