जब नीतीश पहुंचे उस कुएं के पास तो क्या हुआ ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को राज्य में विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के लिए निकले और बख्तियारपुर में पहुँच गए. सीधे अपने जन्मस्थान. आस-पास के इलाकों में वो कुछ खोज रहे थे अचानक जब वो सीढ़ी घाट ठाकुरबाड़ी के पास पहुंचे तो वहां के पुराने कुएं को देख कर उनकी बचपन की यादें जीवंत हो उठी उन्होंने कुएं को देखा और उस कुएं का जीर्णोद्धार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कुंआ मीठे जल का इकलौता कुआं  था, जहां से सभी लोग पीने के लिए पानी लेकर जाते थे। उन्होंने कहा कि सीढ़ी घाट के पास ही हमलोग बचपन में स्नान करने आते थे। मुझे अपने जन्म स्थान पर आकर अच्छा लग रहा है और पुरानी बातें याद आ रही हैं।

अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से सटे बख्तियारपुर में विकास  कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हमारा यहीं जन्म हुआ है. हमारी इच्छा थी कि यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज बने. अब इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है. यहां पर अब बच्चे पढ़ रहे हैं.




मुख्यमंत्री नीतीश ने बख्तियारपुर में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. बख्तियारपुर में सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए सीएम ने इसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बख्तियारपुर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इंजीनियरिंग संस्थानों में लड़कियों के लिए एक-तिहाई सीट आरक्षित की गई हैं. हमलोग चाहते हैं कि लड़कियां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आयें, खूब पढ़ें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां के बालिका छात्रावासों में बेड की संख्या और बढ़ायें.

मुख्यमंत्री ने घोसवारी घाट, रवाइच घाट, सीढ़ी घाट, राम नगर दियारा का भ्रमण कर पुनरुद्धार कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय बख्तियारपुर के पुराने भवन की जगह नये भवन और प्रखंड परिसर के बगल में नये पशु अस्पताल बनाने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के नये भवन और श्री गणेश आदर्श संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर का भी निरीक्षण किया. बख्तियारपुर के डाकबंगला भवन में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें.

PNCDESK

By pnc

Related Post