21 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए मंजूरी

By pnc Dec 7, 2021

30 हजार करोड़ रुपये की आएगी लागत

अब तक आठ ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे बनाये गये




केंद्र सरकार ने हवाई अड्डों के विस्तार, नवीनीकरण और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मौजूदा टर्मिनलों के विस्तार और नवीनीकरण पर अगले पांच वर्षों में लगभग 25,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डों को विस्तार करने की योजना शुरू हो चुकी है. इसे वर्ष 2025 तक पूरा किया जाना है. इसपर 30 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी.

सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत इन हवाई अड्डों का विस्तार करने की योजना है.21 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की मंजूरीदेश भर में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के विकास में निवेश के लिए 36,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है. भारत सरकार ने देश भर में 21 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए मंजूरी दी है. अब तक आठ ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे बनाये गये हैं. इनमें महाराष्ट्र में शिरडी, पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, सिक्किम में पकयोंग, केरल में कन्नूर, आंध्र प्रदेश में ओरवकल, कर्नाटक में कलबुर्गी, महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग और उत्तर प्रदेश में कुशीनगर का संचालन किया जा चुका है.

PNCDESK

By pnc

Related Post