देश में ओमिक्रॉन के कुल नए मामलों की संख्या 23
ओमिक्रॉन की वजह से भारत में फरवरी तक चरम पर होगी तीसरी लहर
रोजाना 1-1.5 लाख तक आ सकते हैं नए मामले
डोंबिवली में विदेश से आए करीब 109 लोग लापता
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से भारत में बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र की मुंबई में इस वेरिएंट के दो नए मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन के कुल नए मामलों की संख्या 23 तक पहुंच गई है. वहीं, महाराष्ट्र के कल्याण स्थित डोंबिवली में विदेश से आए करीब 109 लोग लापता हो गए हैं. इस बीच, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के वैज्ञानिक मणीन्द्र अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सार्स-कोवी-2 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से भारत में फरवरी तक महामारी की तीसरी लहर चरम पर होगी और इस दौरान रोजाना करीब 1-1.5 लाख तक नए मामले सामने आ सकते हैं. वहीं देश के चार शहरों – बेंगलुरु, हैदराबाद, नई दिल्ली और पुणे में स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का संघ निरंतर कोरोना वायरस की जीनोमिक निगरानी कर रहा है, जिसने वायरस के अधिक से अधिक नमूनों को अनुक्रमित करने के अपने प्रयासों को बढ़ा दिया है।
वैज्ञानिक मणीन्द्र अग्रवालने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सार्स-कोवी-2 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से भारत में फरवरी तक महामारी की तीसरी लहर चरम पर होगी और इस दौरान रोजाना करीब 1-1.5 लाख तक नए मामले सामने आ सकते हैं. कोरोना के गणितीय अनुमान के आधार पर आईआईटी के वैज्ञानिक मनिंद अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि नए अनुमान में ओमिक्रॉन के वेरिएंट को डेल्टा से 30 गुणा ज्यादा तेज है. प्रो. अग्रवाल ने कहा कि जैसा हम लोगों ने डेल्टा वैरिएंट के दौरान हो रहे प्रसार को रोकने के लिए एक हल्के लॉकडाउन के रूप में रात का कर्फ्यू, भीड़ पर प्रतिबंध लगाया था उसी तरह इस बार भी प्रयोग किया जा सकता है। इससे लोग बचाव कर सकेंगे।
उधर, राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से एक और मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीकानेर में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में 29 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 15 मामले, उदयपुर में तीन, अजमेर और जोधपुर में दो-दो पाए गए हैं. इन संक्रमितों को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल, जयपुर के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. संक्रमित पाए गए तीन और रोगियों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं. इनमें एक युवती भी है जो सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पर जांच के दौरान संक्रमित मिली थी.
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामले होने की आशंका के बीच 50 फीसदी बच्चों की संख्या के साथ खुलने वाले निजी स्कूलों को सील करने का आदेश दे दिया गया है. जिलाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के मामले मिल चुके हैं. मध्यप्रदेश के इन पड़ोसी सूबों से हर रोज हजारों लोग इंदौर आते हैं. ऐसे में इंदौर में भी कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट की मौजूदगी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
कल्याण डोंबिवली नगरपालिका के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने कहा कि ठाणे जिले के इस महानगरपालिका क्षेत्र में हाल में विदेश से 295 लोग लौटे थे, जिनमें से फिलहाल 109 का पता नहीं चल सका है. सूर्यवंशी ने कहा कि इनमें से कुछ लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं, जबकि कई लोगों की ओर से दिए गए पते पर ताला लगा हुआ है.
PNCDESK #OMICRON #bharatkikhabar