वैशाली जिले के लालगंज थानेदार चंद्र भूषण शुक्ला के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है.आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने के आरोप में संदिग्ध पाए गए लालगंज के वर्तमान थाना अध्यक्ष के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। मामले में कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद आज सुबह से ही लालगंज थाना परिसर व आवास, छपरा शहर स्थित आवास व सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान (कुल 3 ठिकानों) की तलाशी ले रही है. काली कमाई को लेकर लालगंज थाना परिसर और आवास, छपरा शहर स्थित आवास, सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान की तलाशी ली गई है। वहीं थानेदार से अधिकारियों ने बंद कमरे में पूछताछ भी की है.
आगे बता दें कि ईडी की एक टीम सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित एक बहुमंजिला इमारत में पिछले 5 घंटों से चल रही है पूछताछ. चार मंजिला बिल्डिंग के तीसरे माले पर है लालगंज थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला का आवास. सूत्रों की मानें तो इसी भवन में लालगंज के पूर्व इंस्पेक्टर रोहन कुमार का भी है आवास.
PNC DESK