बृहस्पति से भी बड़े एक ग्रह की खोज

By pnc Nov 18, 2021 #bigger than jupiter #Jupiter

इसरो ने ढूंढा -टीओआई 1789 बी या एचडी 82139बी नाम से जाना जाएगा

सौरमंडल के बाहर 725 प्रकाश वर्ष दूर स्थित ग्रह का द्रव्यमान बृहस्पति ग्रह का 1.4 गुना




अहमदाबाद स्थित भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) के अध्ययन समूह ने सौरमंडल के बाहर एक तारे की परिक्रमा करने वाले बृहस्पति से भी बड़े एक ग्रह की खोज की है. इसकी जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने दी है.इसरो ने कहा कि माउंट आबू वेधशाला में पीआरएल की 1.2 मीटर दूरबीन पर लगे पीआरएल एडवांस्ड रेडियल-वेलोसिटी आबू-स्काई सर्च (पारस) ऑप्टिलक फाइबर-फेड स्पेक्टोग्राफ का उपयोग करते हुए बृहस्पति से भी बड़े एक ग्रह की खोज की गई है.


अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि सौरमंडल के बाहर 725 प्रकाश वर्ष दूर स्थित ग्रह का द्रव्यमान बृहस्पति ग्रह का 1.4 गुना है. यह माप दिसंबर 2020 और मार्च 2021 के बीच की गई. बाद में अप्रैल 2021 में जर्मनी से टीसीईएस स्पेक्ट्रोग्राफ के जरिए भी इसकी माप की गई.
खोज टीम का नेतृत्व प्रोफेसर अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि यह नई खोजी गई तारा-ग्रह प्रणाली बहुत ही अनोखी है- ग्रह केवल 3.2 दिनों में मेजबान तारे की परिक्रमा करता है. इस प्रकार इसे 0.05 एयू (सूर्य और बुध के बीच की दूरी का लगभग दसवां हिस्सा) की दूरी पर तारे के बहुत करीब रखता है. तारे के साथ ग्रह की निकटता के कारण, यह 2000 के. तक की सतह के तापमान के साथ अत्यधिक गर्म होता है, और इसलिए एक फूली हुई त्रिज्या, इसे अभी तक ज्ञात सबसे कम घनत्व (घनत्व 0.31 ग्राम प्रति सीसी) वाले ग्रहों में से एक बनाती है. इसके पहले सौरमंडल से बाहर, एक तारे का चक्कर वाले ऐसे पहले ग्रह ‘के.2-236बी’ की खोज 600 प्रकाश वर्ष दूर 2018 में की गई थी.

PNCDESK #biharkikhabar

ये भी पढ़े4500 साल बाद मिला सूर्य मंदिर-https://www.patnanow.com/4500-old-sun-temple-found-in-mishra/

By pnc

Related Post