भोजपुरी गीतों में अश्लीलता पर क्या बोले सीएम!

जनता दरबार में CM नीतीश कुमार ने दिए अधिकारियों को निर्देश

बिहार सरकार भोजपुरी और राज्य की अन्‍य स्थानीय भाषाओं में अश्लील गीतों पर गंभीर पहल करेगी. इसके निर्देश मुख्‍यमंत्री नीतीश ने जनता दरबार मुख्य सचिव को आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार सामाजिक सरोकारों के प्रति हमेशा तत्पर रहती है. राज्‍य में हरियाली को बढ़ावा देने, नशा और दहेज के खिलाफ सरकार के स्तर से भी अभियान चलते रहता है. सरकार भोजपुरी और राज्‍य की अन्‍य स्थानीय भाषाओं में अश्‍लील गीतों पर भी सख्त कदम उठाएगी. भोजपुरी के सांस्‍कृतिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बक्‍सर के नंद कुमार तिवारी ने सीएम से मिलकर भोजपुरी गीतों में अश्‍लीलता पर रोक लगाने की मांग रखी. इस पर सीएम ने संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर कर कहा कि उनका सुझाव सही है. गलत चीजों को रोका जाना चाहिए.




जनता दरबार में फ़रियाद सुनते नीतीश कुमार

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए बिहार के अलग-अलग हिस्‍सों से लोग आज पटना पहुंचे हैं. महीने दूसरे सोमवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग से जुड़े मामलों को सुनते हैं. इसके अलावा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला संस्कृति एवं युवा, वित्त, श्रम संसाधन व सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई भी आज हुई.

PNC DESK #Bhojpuri #biharkikhabar

By pnc

Related Post