एक आइडिया ने बदल दी इनकी दीवाली

आज ऐसे कई युवा है जिन्होंने अपनी एक आइडिया से अपनी दीवाली तो बदली ही दूसरों की दीवाली में भी खुशी भरने का काम किया और ये सब तब हुआ जब भारत में विदेशी कंपनी फल फूल रही हो .

क्या आपने कभी सोचा है कि इक्कीस बाईस साल का लड़का अरबों रुपये का मालिक बन गया ? उसकी सोंच ने दुनिया में दिखा दिया कि वो 21 वीं सदी के युवा हैं जिनके पास अपना विजन है .समय के साथ बढ़ती जरूरतों पर उनकी सोंच दुनिया से अलग है .23 साल के अरब पति है शाश्वत नकरानी Shashwat nakrani जिन्होंने अपने आइडिया को कुबेर के खजाने बदला. शाश्वत नकरानी Shashwat nakrani ने ऐसा कर दिखाया कमाल, ऐसा QR कोड बनाया कि नाम अमीरों की लिस्ट में आया ये लड़का कोई और नहीं शाश्वत नकरानी हैं ,शाश्वत नकरानी (Shashwat Nakrani) ने साल 2015 में IIT दिल्ली में गये .उन्होंने टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया हुआ है।




शाश्वत भावनगर गुजरात के रहने वाले हैं। हुरून इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2021) में नाम। जी हां इतनी कम उम्र में भारत के इस नौजवान ने अमीरों की लिस्ट में खुद को शुमार करा लिया है। यह वही शाश्वत नकरानी हैं, जिन्होंने आज से 4 साल पहले 19 साल की उम्र में अश्नीर ग्रोवर के साथ मिलकर भारत पे क्यूआर कोड BharatPe QR Code बनाया . आज भारत पे Bharatpay इतना ज्यादा सक्सेसफुल हो चुका है कि शाश्वत का नाम, सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड इंडीविजुअल के तौर पर IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 में आ गया है। अब ये अरबपति हैं दुनिया में इनकी कंपनी का वैल्यूएशन 2.85 डॉलर का है.

फरीद एहसान

सोशल मीडिया में अंतर्राष्ट्रीय दबदबा होने के बावजूद 28 के फरीद एहसान ने शेयर चैट Share chat लांच किया और आज 1,400 करोड़ के मालिक बन बैठे हैं .2015 में इन्होने कंपनी शुरू की और और आज मौज नाम से भी एक app बनाया जो आज हर युवाओं की के लिए उपयोगी बन गया .3 दोस्तों ने मिलकर शुरू किया. 25 साल के फरीद ने आईआईटी में साथ पढ़े अपने दोस्त भानु सिंह और अंकुश सचदेवा के साथ इसे शुरू किया. शेयरचैट में भानू प्रताप सिंह सीटीओ, फरीद अहसाान सीईओ और अंकुश सचदेवा चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर की पोस्ट पर हैं. अब शेयर चैट के पास 50 लोगों की टीम है, जिसमें से 18 डेवलपर्स हैं. शेयरचैट का ऑफिस बेंगलुरु में है.

PNCDESK #bharatkikhabr

By pnc

Related Post