आरा, 1नवंबर. शनिवार 30 अक्टूबर को हुए कुशेश्वर स्थान और तारापुर में हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद जब पटना नाउ ने चुनाव के बाद रुझान के लिए राजनीतिक दिग्गजों से जाना तो हालांकि किसी ने सामने से तो कुछ नही बोला लेकिन कैमरे के पीछे उन्होंने चौकाने वाली बात बताई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो सीटें जदयू के खाते में जा रही है.
बताते चलें कि उपचुनाव से पूर्व राजद सुप्रीमो लालू यादव के बिहार आने बाद राजनीतिक गलियारों में ऐसी बयार थी कि दोनो सीट राजद के खेमे में आएगी. चुनावी पंडितो और राजनीतिक विश्लेषकों ने भी माना था कि इस उपचुनाव में जदयू को दो सीटों का घटा होगा लेकिन शनिवार को हुए उपचुनाव के बाद राजनीतिक गलियारों की हवा उल्टी दिशा में बहने लगी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार वोटिंग के बाद मिले रुझानों ने पिछली कयास को बदल दिया है और राजद सुप्रीमों के बिहार आने के बाद भी ऐसा लगता है कि उनका जादू नहीं चला. अब तो बस रिजल्ट का इंतजार है. देखना दिलचस्प होगा कि ये सूत्रों द्वारा राजनीतिक गलियारों के अंदर से आयी खबर कितनी सच होती है. अगर सूत्रों का यह दावा सही होता है तो सचमुच राजद में राजद सुप्रीमो का जलवा कितना कायम है इसे आसानी से समझा जा सकता है.
PNCB