आज ही के दिन वर्ष 2013 में मोदी की सभा में विस्फोट हुआ था
नौ आरोपियों को मिलेगी सजा ,एक आरोपी बरी
पटना : आज 27 अक्टूबर है आज ही के दिन वर्ष 2013 में मोदी की सभा में विस्फोट हुआ था उस वक्त में गुजरात के मुख्यमंत्री थे और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार थे.इस बलास्ट के मामले में गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में बड़ा फैसला एनआईए द्वारा सुनाया गया है एक आरोपी फखरुद्दीन को छोड़कर सभी को सजा सुनाया गया है. फकरूद्दीन को रिहा किया गया रिहा। एनआईए कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई जिसमे दस आरोपियों में से एक को कोर्ट ने किया बरी नौ दोषी करार किये गए.इम्तियाज अंसारी,हैदर अली,नवाज अंसारी,मुजमुल्लाह,उमर सिद्धकी,अजहर कुरैशी,अहमद हुसैन,फिरोज असलम,एफतेखर आलम को एनआईए कोर्ट ने दोषी ठहराया है.एक नवम्बर को सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई.फखरुद्दीन के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उसे बरी किया गया है. एडवोकेट लल्लन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि हम लोगों की पूरी कोशिश होगी कि उन्हें फांसी हो हालांकि की कम से कम उम्र कैद की सजा होनी चाहिए. 1 नवंबर को एनआईए स्पेशल कोर्ट द्वारा गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले का फैसला सुनाया जाएगा.
PNC DESK #biharkikhabar