शराब पीने से पांच लोगों की मौत
जहरीली शराब कौन पिला रहा है
जिले के अधिकारी क्या कर रहे हैं
शराबबंदी के बाद भी शराब की खुली बिक्री कैसे हो रही है
सीवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र में शराब पीने से पांच लोगों की मौतकी खबर आरा रही है, मृतकों में बेलौरी गांव निवासी मनोज कुमार राम (25 वर्ष), दुखहरण राम (55 वर्ष), अनवर अंसारी, रविंद्र राम (45 वर्ष) व बेलौर गांव के शिवजी यादव (35 वर्ष) हैं.
एक साथ पांच लोगों के मरने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हडकंप है. लोगों ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ बता बता पाने की स्थिति में है. जहरीली शराब से आंखों की रोशनी तत्काल चली जाती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.रविवार की शाम बेलौर पंचायत में कुछ लोगों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद अधिकतर को उल्टी, दस्त और सिर दर्द होने लगी. परिजन सभी को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया. वहीं पांचवें की सोमवार की देर शाम मौत हो गई है. एसपी अभिनव कुमार ने कहाहै कि अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
PNC Desk #Biharkikhabar