पटना : प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक अग्रवाल (MBBS , DNB( EYE) का हरिहर आई केयर, नजदीक, मलाही पकड़ी चौक, पटना, नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित कर रहा है, जहाँ नेत्र से संबंधित हर रोगों का इलाज नवीनतम तकनीक के द्वारा किया जा रहा है.
डाक्टर अग्रवाल ने अपनी शिक्षा अरविन्द आई हॉस्पिटल मदुरै से की और FELLOWSHIP IN VITERO- RETINA भी आई हॉस्पिटल मदुरै से ही किया। वे EX- CONSULTANT & HOD , DEPTT. OF RETINA, IGERC LUCKNOW रह चुके हैं .
पिछले दिनों नारायण भट्टाचार्य जिनकी उम्र 81 साल है और जिनकी आंखों की रोशनी नहीं थी, उनके इलाज के दौरान 37000 रुपये की कीमत के दो इंजेक्शनयानि 74000/रुपये डॉ अग्रवाल ने अपनी ओर से उपलब्ध कराया. एक गरीब और जरूरतमंद के मुफ्त इलाज के लिए डॉक्टर अग्रवाल की काफी प्रशंसा भी हो रही है. डॉ अग्रवाल सप्ताह में एक दिन यानि बुधवार को अपनी सेवा बक्सर में सदर अस्पताल के सामने भी देते हैं और फोन पे Appointment की सुविधा उपलब्ध है.