पटना सहित चार जिलों में प्रदूषण बढ़ने का खतरा ,,,
2021 में मुजफ्फरपुर ,पटना ,गया और हाजीपुर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध
पटना : ठंड के आगमन के साथ वायु प्रदूषण का खतरा भी बढ़ने लगता है जिसका मुख्य कारण पटाखों को माना जाता है एक बार फिर राजधानी पटना सहित कुल चार शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्यों ने चेतावनी जाहिर करते हुए शहर वासियों को दीपावली त्योहार के दौरान पटाखों के उपयोग को न करने की सलाह दी है.
बताया जा रहा है कि बीते वर्ष नवंबर माह में चार शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से विशेष की श्रेणी में रखा गया था जिसको देखते हुए इस वर्ष 2021 में मुजफ्फरपुर ,पटना ,गया और हाजीपुर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है ,नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से ये आदेश जारी किया गया है, इसके आलोक में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिलो के डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है ,बीए वर्ष के अध्ययन के अनुसार दीपावली में हवा में प्रदूषण का स्तर पीएस 10,पीएम 2,5 ,एस ओ टू, एन ओ टू के अलावे हानिकारक धातुओं का स्तर एकदम बढ़ जाता है,जिसके मद्देनजर इस बार पटाखों की बिक्री पर इस वर्ष सूबे के चार शहरों में रोक लगाए गया है.
PNC DESK