न तो ख़ुशी है और ना ही कोई दिलचस्पी-नीतीश

राजद और कांग्रेस गठबंधन टूटने पर नीतीश कुमार ने कहा

बिहार में साढ़े छ करोड़ लोगों को टीका




गाँव गाँव तक चल रहा है अभियान

उत्तराखंड में बिहार के श्रमिकों की मौत पर उन्होंने दुःख जताया,कहा 2-2 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलेगा

पत्रकारों से बात करते मुख्यमंत्री

पटना : बिहार में चल रहे उठा पटक और पार्टियों के गठबन्ध का टूटने पर मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसका जो मन है वो करे मुझे न तो ख़ुशी है और ना ही कोई दिलचस्पी है जिसका जो मन करे.. करे. नीतीश कुमार आज पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही. राजद और कांग्रेस में गठबंधन टूटने के सवाल पर वो मुस्कुराते दिखे. कोरोना के डोज 100 करोड़ होने पर भी मुख्यमंत्री ने ख़ुशी व्यक्त की ,उन्होंने कहा कि बिहार में साढ़े 6 करोड़ तक पहुंचा है जल्द ही बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा और अभियान चल भी रहा है गाँव-गाँव में लोग जा रहे है और जांच कर रहे है .उत्तराखंड में बिहार के श्रमिकों की मौत पर उन्होंने दुःख जताया और मुख्यमंत्री राहत कोस से 2 2 लाख रूपये और विभाग से जो मुआवजा तय है वो भी दिया जाएगा .लालू प्रसाद के आने की बात पर भी नीतीश मुस्कुरा कर टाल गए.

pncb

By pnc

Related Post