पानी भरे पईन में एटीएम का खाली बक्सा फ़ेका देख ग्रामीणों ने दी पुलिस को खबर
औरंगाबाद के अपराधियों का नेटवर्क खंगालने में जुटी पटना पुलिस
फुलवारी शरीफ,अजीत । पटना के फुलवारी शरीफ गुलिस्तान मोहल्ला में स्थित एचडीएफसी बैंक का उखाड़कर कर लूटा गया एटीएम का खाली बक्सा औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पानी भरे पईन से बरामद कर लिया गया । दाउदनगर थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर सतीश कुंवर राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के जम्मूआवा गांव जाने वाली मुख्य सड़क किनारे पानी भरे पईन में एटीएम का खाली बक्सा बरामद हुआ है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह सुबह एटीएम का खाली बक्सा पुलिस ने बरामद कर लिया । फुलवारी थाना प्रभारी रहमान ने बताया कि अपराधियों द्वारा उखाड़ कर ले भागे गए एटीएम का खाली बक्सा दाऊद नगर इलाके में मिला है।
पटना से उखाड़ कर ले भागे गए एटीएम के खाली बक्से को दाऊदनगर थाना क्षेत्र में बरामद होने की खबर के बाद पुलिस टीम अब इस लूट मामले में औरंगाबाद इलाके के अपराधियों के नेटवर्क खंगालने में जुट गई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि स्कॉर्पियो सवार लूटेरो ने फुलवारी शरीफ से लूटा गया एटीएम को सोन नहर रोड से अरवल होकर दाउद नगर इलाके में ले गए । जहां सुनसान जगह पर एटीएम से लाखों रुपये निकाल कर जामुआवा गांव की सड़क किनारे पानी भरे पईन में फेंक फरार हो गए।