क्या आपने देखा है सबसे सस्ता पंडाल!

एक हफ्ते में ही बना दिया गोल्डन टेंपल

भोजपुर के संदेश प्रखंड के कोरी बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल का बहुत की कम खर्च में मनमोहक पंडाल बनाया गया है. दुर्गा पूजा समिति कला मंदिर द्वारा नटराज मॉडल का गोल्डन पंडाल बनाया गया है. सिर्फ एक रंग में बनाए गए इस पंडाल के ऊपर सत्यम शिवम सुंदरम लिखा हुआ है. सत्यम शिवम सुंदर को भी गोल्डन कलर दिया गया है. पंडाल जहां स्वर्ण पंडाल की तरह दिखता है वही उसपर लिखे अक्षरों और आकृतियों को भी गोल्डन रंग उन्हें गोल्ड की बनी आकृतियों के समान ही रूप देते हैं. गोल्डन पंडाल अपनी अद्भुत छंटा के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहां से गुजरने वाले न चाहते हुए भी कुछ पल रुक कर पंडाल का दीदार करते हैं और फिर मां दुर्गा का दर्शन कर उसे वहां से निहारते ही जाते हैं.




लोगों को आकर्षित करने वाले मां मोहनी के पंडाल की एक खास बात और है जो इसे देखने को आकर्षित करती है वह है इसका बहुत ही कम खर्चे में बनना. इस पंडाल को बनाने के लिए मात्र 25000 रुपए ही खर्च किए गए हैं. इस पंडाल की तीसरी विशेषता यह है कि इसे बनाने वाला कोई प्रोफेशनल कलाकार नही बल्कि गाँव का ही एक युवा कलाकार है मुकेश चौधरी. मुकेश कला शिल्प महाविद्यालय पटना के छात्र हैं जिन्होंने अपनी मेहनत का जादू कला के माध्यम से दिखा लोगों को स्तब्ध कर दिया है कि कम खर्च में भी अच्छा काम किया जा सकता है. मुकेश ने इस पंडाल को मात्र एक हफ्ते में बनाया है. पंडाल की सुंदरता, भव्यता और बजट से चकित होने वाले कम समय ही तैयार होने की जब बात सुनते हैं तो उनके मुंह खुले के खुले रह जाते हैं. मुकेश के इस हुनर को देखने के बाद गाँव के कई लड़के मुकेश जैसा कलाकर बनना चाहते हैं.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post