तृतीय चरण के किन जगहों पर होगी री पोलिंग

पंचायत चुनाव तीसरा चरण 2021

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तृतीय चरण हेतु दिनांक 08.10.2021 को पुर्वाहन 07:00 बजे से अपराहून 05:00 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.




जिला निर्वाचन पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा प्रखण्ड उजयारपुर से पंचायत समिति सदस्य पद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 के मतदान केन्द्र संख्या 290 पर त्रुटिपूर्ण इवीएम सिलिंग होने के कारण मतदान स्थगित करते हुए पुनर्मतदान कराने की अनुशंसा की गई है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गोपालगंज द्वारा प्रखण्ड भोरे अतर्गत ग्राम पंचायत रकबा के वार्ड संख्या-13 के वार्ड सदस्य पद का मतपत्र मुद्रण आवंटित प्रतिक वि से भिन्न होने के कारण पुनर्मतदान कराने की अनुशंसा की गई है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सारण द्वारा प्रखण्ड गडखा अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-31 के मतदान केन्द्र संख्या 290 291,292 एवं पंचायत समिति सदस्य, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 के मतदान केन्द्र संख्या 234 तथा पंचायत समिति सदस्य, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या के मतदान केन्द्र संख्या – 236 पर गलत ईवीएम चले जाने के कारण पुनर्मतदान कराने की अनुशंसा की गई है .

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा प्रखण्ड मुरौल अंतर्गत पंचायत इटहा रसुलनगर के मतदान केन्द्र संख्या 94 पर पंच पद के मुद्रित मतपत्र तथा अभ्यर्थियों को हस्तगत कराये गये प्रति में अंतर होने के कारण पुनर्मतदान कराने की अनुशंसा की गई है.

pncb

By dnv md

Related Post