7 नवंबर को होगा क्षत्रिय विद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन



आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर होगा आयोजन
कार्यक्रम में शामिल होंगे देश-विदेश में रह रहे विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र

2021 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा




कार्यक्रम: स्थल हित नारायण क्षत्रिय विद्यालय

आरा. हित नारायण क्षत्रिय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ (क्षत्रियन) की बैठक संरक्षक सह पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में वर्ष 2021 के पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई साथ ही आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया. पूर्ववर्ती छात्र संघ की बैठक में यह फैसला लिया कि वर्ष 2021 का वार्षिक पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 7 नवंबर दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा. इस बार के कार्यक्रम को पूर्ववर्ती छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर मनाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में इस बार भी देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले और विदेशो में भी कार्यरत विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र शामिल होंगे. पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन को लेकर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है. पूर्ववर्ती छात्र संघ के संयोजक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार के भी वार्षिक सम्मेलन में वर्ष 2021 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. चुकि इस बार देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में पूर्ववर्ती छात्र चीन की सीमा पर शहीद हुए विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र चंदन कुमार जो कि जिले के ज्ञानपुरा के रहने वाले थे के परिवार को भी सम्मानित करेगा. पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन के एक दिन पहले यानी छह नवंबर को हर साल की भांति स्वैच्छिक रक्तदान और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा साथ ही चार सालों में पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर एक आर्ट गैलरी भी बनाई जाएगी. आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आयोजित करने के लिए पूर्ववर्ती छात्रों के नेतृत्व में ही अलग-अलग समितियों का गठन किया गया. कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म की उपयोगिता के लिए भी सभी लोगों ने अपने विचार रखे. 7 नवंबर को होने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा दी गई है. लगातार ये चौथा साल है जब हित नारायण क्षत्रिय विद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र संघ पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन कर रहा है.

आयोजन समिति की बैठक में पूर्व प्राचार्य नुनु बाबू झा, पूर्व प्राचार्य बृज बिहारी सिंह, पूर्व शिक्षक सुमंत सिंह मौजूद थे. पूर्ववर्ती छात्रों में अवधेश कुमार पांडेय, प्रोफेसर चंदन कुमार, विनोद कुमार, मंटू सिंह, पवन पांडेय, विष्णु शंकरम, शशि सक्सेना, निलेश कुमार गुल्लु, अभय विश्वास भट्ट, चंदन कुमार पांडेय, निखिल कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुजीत कुमार, रितेश कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार पाल, कुमुद पटेल, ज्ञानेश रंजन पांडेय, सुजीत कुमार, अजय कुमार चंद्रवंशी, अभिमन्यु सिंह, शंभू पांडेय, मनीष सिंह, नीतीश राय, विजेंद्र राय, नीरज पाठक, सतीश सिंह समेत कई पूर्ववर्ती छात्र थे.

By pnc

Related Post