सेवानिवृति के दिन ही मिल जाएगी पेंशन


अब पेंशन के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने रिटायर होने वाले लाखों कर्मचार‍ियों को बहुत बड़ी राहत दी है। ईपीएफओ ने ‘प्रयास’ नाम से एक अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत अब कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन मिल जाएगी। ईपीएफओ के इस पहल से रिटायर कर्मचारियों व परिजनों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा। इस व्‍यवस्‍था की शुरुआत इसी महीने से शुरू हो गई है.




ईपीएफओ ने कर्मचारियों के लिए शुरू की है ‘प्रयास’ योजना

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कोरोना महामारी के दौरान कई नीतिगत और डिजिटली पहल की है। इस पहल से कर्मचारियों के बीच दौड़ने की चक्कर से मुक्ति मिलने से खुशी है अब तक सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को पेंशन के लिए कभी महीनों और कभी तो सालो इंतजार करना पड़ता था। प्रयास योजना से अब सैलून दौड़ने वालों को अब निजात मिल गई है। कई पेंशनधारी बताते हैं उन्हें अपने पेंशन के लिए ही बिना चढ़ावा महीनों तक काम अटका होता था। रिटायमेंट के बाद तो कभी पेंशन न मिलने पर कर्ज लेना पड़ता था और बाद में कर्ज का ब्याज भरना। अब सरकार के इस पहल से कुछ लाभ मिलेगा।पेंशनर समाज से जुड़े तारकेश्वर सिन्हा बताते है कि काश पहले ये काम सरकार कर लेती तो आज पेंशनरों के न जाने कितने रुपयों की बचत हो जाती। देर आये दुरूस्त आये अब नए लोगों को फायदा होगा ।

By pnc

Related Post