“वाराणसी के लिए गौरवशाली दिन होगा -डॉ दिवाकर सिंह
रंगोली से व्यापक सन्देश जाएगा -कौशलेश कुमार
केंद्रीय विद्यालय BHU में बनारस की सबसे बड़ी रंगोली का निर्माण आजादी के अमृत महोत्सव पर
जीत की जिद ” विराट रंगोली से वीर सपूतों को नमन
“एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत “जीत की जिद ” 50×50 फिट (2,500 वर्गफीट )
विराट रंगोली 400 KG कला सामग्री का प्रयोग कर विद्यालय में बनने वाली है।
वाराणसी ,केंद्रीय विद्यालय, वि. वि. परिसर, वाराणसी के तत्वावधान में डिजाइन इनोवेशन सेंटर, व्यवहारिक कला विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, अकत्व आर्ट फाउंडेशन, नई दिल्ली, भारतीय स्टेट बैंक BHU एवं विकास ड्राइंग इंपोरियम, वाराणसी के सहयोग से विद्यालय के कला शिक्षक चित्रकार कौशलेश कुमार के निर्देशन में दिनांक 2 अक्टूबर 2021 “अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस” के पावन दिन, भारतीय स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित “आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित “एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत “जीत की जिद” 50×50 फिट (2,500 वर्गफीट ) विराट रंगोली 400 किलो कला सामग्री का प्रयोग कर विद्यालय में बनने वाली है। जिसके द्वारा वीर सपूर्ती को नमन किया जाना है। इस विराट रंगोली कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय BHU वाराणसी के 75 नवोदित कलाकार अपनी कलात्मक उझन को रंगोली पर महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव, महामना मदन मोहन मानवीय एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ देश भक्ति थीम एवं अनेक नारा को रंगोली रंगों के माध्यम से रचना करेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) विजय कुमार शुक्ला कुलपति (प्रभारी), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसीएवं अति विशिष्ट अतिथि डी. मणिवन्नान, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन, वाराणसी संभाग होंगे। इस कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता ननित उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी , विशिष्ट अतिथियों में एस. प्रणम सिंह संकाय प्रमुख, चित्रकला विभाग दृश्य कला संकाय, बीएचयू, वाराणसी और सदस्य या सलाहकार समिति राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली. सी. के. सिंह Dy. जेनरल मैनेजर भारतीय स्टेटबैंक वाराणसी . प्रो. विजय नाथ मिश्रा, न्यूरोलॉजी विभाग, IMS, BHU.डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, हेड इंचार्ज फाइन आर्टस और ललित कला अकादमी ,चार गिनीज रिकॉर्ड होल्डर और ग्लोबल पीस एम्बेस्डर डॉ. जगदीश पिलाई,डॉ मनीष अरीक्षा प्रमुख डिजाइन इन्नोवेशन सेंटर दृश्य कला संकाय BHU वाराणसी. सलोनी वाधवा, डायरेक्टर, अरुत्व आर्ट फाउंडेशन, नई दिल्ली की गरिमामय उपस्थिति रहेगी.
केंद्रीय विद्यालय BHU के कला शिक्षक चित्रकार कौशलेश कुमार के साथ दृश्य कला संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, कला एवं शिल्प महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, ललित कला संकाय एवं डॉ. विभूति नारायण सिंह वाराणसी. परिसर, गंगापुर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, पटना, राजकीय कला महाविद्यालय, चंडीगढ़, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर से संबंध रखने वाले 20 कलाकारों के निर्देशन में केन्द्रीय विद्यालय BHU के 75 नवोदित छात्र-कलाकारों द्वारा आजादी के अमर नायकों पर केन्द्रित 2,500 स्क्वायर फीट का 10/21विशाल रंगोली बनाया जाना है।
रंगोली बनाने का शुरुआत सुबह 6:00 बजे से होगी और 11:00 बजे तक बन जाएगा। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक कौशलेश कुमार ने देते हुए बताया कि यह रंगोली बहुत कलरफुल एवं संदेशवाहक साबित होगा विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह ने कहा ऐसे कार्य इतिहास में दर्ज हो जाते हैं वाराणसी के लिए एक गौरव का पल होगा ।
Live up date
www.patnanow.com
Email: [email protected]