पटना: लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था और एविमो पेट्स केयर के सौजन्य से विश्व रेबिज दिवस पे डा० विकास शर्मा के अगुई में करीब 250 कुत्तों को मुफ्त एंटी रेबिज का टीका धूम घूम कर लगाया गया। टीकाकरण का शुभारंभ लायन डा युमन, अध्यक्ष (लायंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था) की मौजूदगी में नागेश्वर कॉलोनी से शुरू की गई।
इस अवसर पर लायन डा० डी. के. गुप्ता, लायन विषय, लायन नीतू, लायन भावना क्लब की ओर से मौजूद रहे। एविमो पेट केयर की ओर से डा० विकास शामी और उनकी टीम शंभू शर्मा, कारू शर्मा, मुन्ना, और साथ-ही-स साथ पशु प्रेमी रितु कपूर, अन्नूत, पल्लव, वर्षा, पल्लवी ऋचा ठाकुर और भिन्न-भिन्न जगहों के पशु प्रेमियों के बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया / नागेश्वर कॉलीनी, बोरिंग रोड, पटेल नगर, राजीव नगर ,कुर्जी,नेहरू नगर, आनंद पुरी, बोटिंग कैनाल रोड, बुद्धा कॉलोनी में एंटी रेबिज वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया जिसका मुख्य टीकाकरण का मुख्य लक्ष्य रेबिज मुक्त पटना” “रेविज मुक्त भारत का सपना है।