बिहार के शुभम और प्रवीण ने किया कमाल

संघ लोक सेवा आयोग ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. बिहार के शुभम कुमार टॉपर बने हैं शुभम कटिहार के रहने वाले हैं और आईआईटी बॉम्बे से उन्होंने B.Tec. की पढ़ाई की है. वर्ष 2019 में उन्हें UPSC में 290 रैंक मिला था. शुभम् कुमार बिहार के कटिहार जिलान्तर्गत कदवा प्रखंड के कुम्हरी गांव के रहने वाले हैं. वही जमुई के रहने वाले प्रवीण कुमार ने सातवां रैंक हासिल किया है.

टॉपर लिस्ट

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के आई.ए.एस. टॉपर शुभम् कुमार को उनकी बेमिसाल उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया है. उन्होंने कहा कि बिहार प्रतिभाओं की धरती रही है. आज फिर एक बार बिहार और कटिहार गौरवान्वित हुआ है.
उपमुख्यमंत्री ने शुभम् कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए कहा कि बिहार एवं देश की तरक्की में उनकी उत्कृष्ट सेवा का लाभ मिलेगा.

pncb

By dnv md

Related Post