दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल के निकट बढ़ते जलस्तर के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
पटना: समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6) पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:
🔸 परिचालन रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें: (Cancellation of trains)
(i) दिनांक 04.09.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली वैसी ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा:
- 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
- 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
- 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
- 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
- 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
- 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
- 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
- 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन
(ii) दिनांक 05.09.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली वैसी ट्रेने जिसका परिचालन रद्द रहेगा:
- 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
🔸 ट्रेनों का आंशिक समापन (Short termination of trains)
- सियालदह से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा ।
- अमृतसर से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।
- अमृतसर से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।
🔸 ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ: (Short origination of trains)
- जयनगर से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी ।
- जयनगर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी ।
- जयनगर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी ।
- जयनगर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी ।
🔸 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:(Diversion of trains)
- दरभंगा से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी ।
- दरभंगा से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- सिकटा- नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
- नई दिल्ली से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी
- नई दिल्ली से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी
- नई दिल्ली से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी ।
- जयनगर से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।
- हावड़ा से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05235 हावड़ा-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी ।
- हावड़ा से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी ।
- रक्सौल से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
- हैदराबाद से 02.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी ।
- रक्सौल से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी -मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
- दरभंगा से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी । ये जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।