भोजपुर के पहले एनकाउंटर की कहानी होगी फर्स्ट एनकाउंटर

अल्ट्रा स्पेलबाइंडिंग प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली वेब सीरिज “फर्स्ट एनकाउंटर”




मेयर रूबी तिवारी फ़िल्म का मुहूर्त करती

आरा, 22 अगस्त. रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में मेयर रूबी तिवारी ने पूर्णिमा के पावन अवसर पर नारियल फोड़ मंदिर में पूजा अर्चना की। मौका कुछ खास था क्योंकि इस पूजा में शामिल था एक वेब सीरिज के स्क्रिप्ट की पूजा। अल्ट्रा स्पेलबाइंडिंग प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली वेब सीरिज “फर्स्ट एनकाउंटर” का कांसेप्ट व निर्देशन की कमान संभालेंगे शहर के चर्चित रंगकर्मी व निर्देशक ओ पी पाण्डेय। क्रिएटिव टीम में शामिल हैं वरिष्ठ रंगकर्मी और पत्रकार रविन्द्र भारती, मंगलेश तिवारी, व ओ पी कश्यप, इस वेब सीरीज के निर्माता है पुष्कर पाण्डेय, प्रोडक्शन मैनेजर रंगकर्मी मनोज श्रीवास्तव को बनाया गया है।


स्क्रिप्ट की पूजा अर्चना के इस शुभ अवसर पर नारियल फोड़ शुभ मुहूर्त करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मेयर रूबी तिवारी ने कहा कि आरा में वेब सीरिज का निर्माण होना एक सुखद खबर है। इससे यहां के स्थानीय कलाकारों को जहां काम करने का मौका मिलेगा वही भोजपुर के इलाकों को रुपहले पर्दे पर देखने के बाद अन्य निर्माताओं को भी आने की इच्छा जगेगी। इससे पर्यटन उद्योग और फिल्म निर्माण उद्योग की दिशा में नई क्रांति आ सकती है। निर्देशक ओ पी पाण्डेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फर्स्ट एनकाउंटर भोजपुर जिले के पहले एनकाउंटर की कहानी है। जल्द ही इसके लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से आरा,पटना और रांची में किया जाएगा। इस मौके पर मेयर रूबी तिवारी, राजा तिवारी, छोटू तिवारी,वरिष्ठ रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मानव,चित्रकार विजय मेहता,रंगकर्मी अनिल सिंह,मनोज सिंह, मनोज श्रीवास्तव, ओ पी कश्यप,पंकज भट्ट और बबलू सिंह अभिनेता तारकेश्वर जी भी उपस्थित थे।

By pnc

Related Post