बिहार में बाढ़ के कारण पटना समेत पंद्रह जिले प्रभावित हैं। इन जिलों के 82 प्रखंडों की 484 पंचायतों के 16.91 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।सरकार ने बाढ़ से अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। राज्य में बाढ़ की विभीषका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने कमर कस ली है। जारी रिपोर्ट के अनुसार पंद्रह जिलों मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, पटना, वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और समस्तीपुर के 82 प्रखंडों की 484 पंचायतें आंशिक अथवा पूर्ण रूप से प्रभावित हैं।




15 लाख से ज्यादा आबादी के सामने खाना पानी का संकट खड़ा हो गया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का सड़क मार्ग से दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों के बीच जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने का आदेश भी दिया है।गंगा,सोन और कई अन्य नदियों में भी पानी आ जाने से राज्य के एक बड़े भूभाग से लोगों का सम्पर्क टूट गया है । सिर्फ भोजपुर में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है।

बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त

By pnc

Related Post