माले ने मृतक के परिजनों के साथ किया सीओ के समक्ष प्रदर्शन

कोइलवर(भोजपुर).भाकपा-माले ने स्वस्थ बिहार हमारा अधिकार आंदोलन के तहत कोरोना लक्षण वाले सभी मृतक के परिजन को 4 लाख मुआवजा देने के सवाल पर कोइलवर प्रखंड मुख्यालय में सीओ के समक्ष सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मृतक परिजनों ने मुआवजा के लिए सीओ को 58 आवेदन दिया। मौके पर माले नेताओं ने कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार असंवेदनशील हो गईं है।


सरकार कोविड19 महामारी में जनता को अपने भरोसे छोड़ दिया। कोविड के पहले चरण से सबक नही लिया। दूसरे चरण के महामारी से बचाव के उपाय करने के बजाए केवल इधर-उधर की बाते करती रही। अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, जीवनरक्षक दवाओं की घोर किल्लत रही। कोविड जांच की कोई समुचित व्यवस्था नही किया गया। लोग अपने स्तर से देहाती डॉक्टरों से इलाज करा रहे थे। जिसका परिणाम हुआ कि हर गांव से कई लोगों की मृत्यु हो गई। सरकार मुआवजा नही देने के नियत से मृतकों की संख्या छुपा रही है। नेताओं ने कहा कि कोरोना लक्षण वाले सभी मृतक के परिजन को 4 लाख मुआवजा दें सरकार। अगर सरकार नही सुनती है तो भाकपा-माले इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक जन आंदोलन करेगी।धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से भाकपा माले कोईलवर बड़हरा प्रभारी नंद जी, भाकपा माले प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर, चंदेश्वर राम, निर्मल शर्मा, कन्हैया सिंह, मुखदेव राम, विजेंद्र राम, मुन्ना चौधरी, कन्हैया राम, विशाल कुमार, सहित मृत परिवार के सदस्य उपस्थित थे।




कोइलवर से आमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post