दानापुर मंडल में 100% टीकाकरण, शत-प्रतिशत रेलकर्मियों ने ली वैक्सीन
हाजीपुर,14 जुलाई. कोरोना से लड़ने में रेलवे के कर्मचारियों ने कोरोना काल मे तो दिलेरी दिखाई ही है अब वे वैक्सिनेशन के जरिये इसे मिटाने में अपना योगदान शत-प्रतिशत दे रहे हैं. रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए वैक्सिनेशन की विशेष अभियान चला रखी है जिसमें उसके कर्मचारी भरपूर सहयोग कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य रेल गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहे इसके लिए रेल कर्मियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में पूर्व मध्य रेल द्वारा मुख्यालय एवं पांचों मंडलों में कार्यरत रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव हेतु एक अभियान के रूप में कोविड टीकाकरण चलाया जा रहा है. अब तक पूर्व मध्य रेल के 83 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है. दानापुर मंडल द्वारा टीकाकरण में उपलब्धि हासिल करते हुए मंडल के शत-प्रतिशत रेलकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. अन्य मंडलों में भी टीकाकरण तीव्र गति से जारी है.
वैक्सीनेशन की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए 13.07.2021 तक पूर्व मध्य रेल के कुल 81706 कर्मचारियों में से 67094 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों में यह वैक्सीन दी गयी. इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2306 अधिकारियों/कर्मचारियों में से 1642 रेलकर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया.
मंडलों में भी वृहत् टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.दानापुर मंडल में शत-प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण कर लिया गया है. समस्तीपुर मंडल में 10425 रेलकर्मियों में से 7051, सोनपुर मंडल में 12997 रेलकर्मियों में से 11648, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14780 रेलकर्मियों में से 10149 तथा धनबाद मंडल में कार्यरत 22315 रेलकर्मियों में से 19117 रेलकर्मी को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो/पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वकर््शॉप के कुल 3752 रेलकर्मियों में से 2843 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है.
ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है तथा शीघ्र ही शत-प्रतिशत रेल कर्मियों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि रेलकर्मी बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें.
PNCB