पीड़ित परिवारों का ग़म कर रहे हैं कम

हर मौत को ऑन रिकॉर्ड और अपनों को याद करने का चल रहा अभियान

आरा, 12 जुलाई. भाकपा माले पूरे प्रदेश में गाँव-गाँव तक लोगों के बीच पहुँच कर कोरोना काल मे हुई मौतों के आँकड़े का पता लगा रही है. साथ ही मृतकों के सम्मान में श्रद्धाजंलि सभा भी आयोजित कर रही है. इसी अभियान के तहत रविवार की शाम एमपी बाग ब्रांच कमेटी की ओर से वार्ड नंबर 10 आर्य समाज के पास करोना काल में मृत व्यक्तियों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमेंकमिटी से जुड़े लोगों ने अपनों को याद एक दूसरे का ग़म को बाँटा. सदस्यों ने कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया.




श्रद्धांजलि सभा के दौरान एमपी बाग में करोना काल में मृतक सभी व्यक्तियों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गयी. सभा के प्रमुख लोगों में तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद भाकपा-माले नगर सचिव  दिलराज प्रीतम,नगर कमेटी सदस्य अमीत बंटी,कृष्णरंजन गुप्ता,मोहम्मद इकबाल,राजू कुमार चंद्रवंशी, संजीत कुमार चंद्रवंशी,धीरज कुमार बिट्टू,राजेश कुमार चंद्रवंशी,विनोद कुमार यादव, विजय कुमार पांडे,बीरबल कुमार उपाध्याय,पप्पू कुमार,मोहन कुमार चंद्रवंशी,मुन्ना गुप्ता,राजेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी,वाल्मीकि प्रसाद चंद्रवंशी, इत्यादि लोग उपस्थित थे. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद लल्लू कुमार ने किया.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post