बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने अब नया शेड्यूल जारी कर दिया है. जुलाई महीने में बिहार के उन नगर निकाय, प्रखंड और पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग की घोषणा की गई है जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं आए हैं. पहले शिक्षा विभाग ने जो शेड्यूल जारी किया था उसके मुताबिक 5 जुलाई को नगर निकाय 7 जुलाई को प्रखंड नियोजन इकाई और 12 जुलाई को पंचायत नियोजन इकाई में काउंसलिंग की घोषणा की गई थी. अब इसमें बदलाव करते हुए शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है.
नए शेड्यूल के मुताबिक मिडिल स्कूल यानी कक्षा 6 से 8 के शिक्षक अभ्यर्थी 5 जुलाई को नगर निकाय में काउंसलिंग कराएंगे जबकि कक्षा 1 से 5 के शिक्षक अभ्यर्थी 6 जुलाई को नगर निकाय नियोजन इकाई में काउंसलिंग कराएंगे. वही प्रखंड नियोजन इकाई की बात करें तो 7 जुलाई को कक्षा 6 से 8 के शिक्षक अभ्यर्थी प्रखंड नियोजन इकाई में काउंसलिंग कराएंगे जबकि कक्षा एक से पांच के शिक्षक अभ्यर्थी 8 जुलाई को प्रखंड नियोजन इकाई में काउंसिलिंग में शामिल होंगे. 12 जुलाई के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. कक्षा एक से पांच के तमाम शिक्षक अभ्यर्थी 12 जुलाई को पंचायत नियोजन इकाई में काउंसलिंग में शामिल होंगे.
कितनी जगह होगी काउंसलिंग!
5 जुलाई को कक्षा 6-8 एवं 6 जुलाई को कक्षा 1-5 के लिए-
नगर निगम 2, नगर परिषद 23, नगर पंचायत 49
7 जुलाई को कक्षा 6-8 एवं 8 जुलाई को कक्षा 1-5 के लिए-
प्रखंड नियोजन इकाई 115
12 जुलाई को कक्षा 1-5 के लिए-
6175 पंचायत नियोजन इकाई में काउंसलिंग होगी ( 309 पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है)
इनके अलावा ऐसी तमाम नियोजन इकाइयां, जहां नए दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, अगस्त महीने में काउंसलिंग होगी.
राजेश तिवारी