झारखंड की दीपिका ने इतिहास रच दिया है. तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रविवार को महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से हराकर एक दिन में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की. दीपिका ने 28 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
दीपिका ने इससे पहले अपने पति अतनु दास के साथ मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर को 5-3 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले दीपिका, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मेक्सिको पर 5-1 की आसान जीत से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. टूर्नामेंट में भारत के नाम चार स्वर्ण पदक हुए.
pncb