बिहार में अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में दिख रहा है. इसे देखते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि अगर कोविड-19 की स्थिति में सुधार जारी रहा तो 6 जुलाई के बाद चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थानों को खोला जाएगा. दरअसल इस वर्ष अप्रैल से कॉलेज और स्कूल बंद होने की वजह से नए शैक्षणिक सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई.
सरकार का प्रयास है कि 6 जुलाई से सबसे पहले कॉलेज में ऑफलाइन कक्षा शुरू हो और एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. इसके बाद हाइस्कूल और फिर प्राइमरी और मिडिल स्कूल खोलने की इजाजत दी जा सकती है.
pncb