नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में राजधर्म भूल गए- अरूण सिन्हा
बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में नीतीश कुमार अपना राजधर्म भूल गए हैं. बीजेपी नेता अरुण सिन्हा ने कहा कि प्रशासन पर नीतीश कुमार की पकड़ खत्म हो गई है. जब बिहार के लगभग 13 जिलों से अधिक में साम्प्रदायिक तनाव था, ऐसी परिस्थिति में राज्य को साम्प्रदायिक आग में जलते हुए छोड़कर नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने पार्टी के कार्यकत्ताओं द्वारा अपना महिमा मंडित करवाते रहे.
बिहार विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार समाज में तनाव पैदा कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं. समाज के एक समुदाय का तुष्टीकरण कर वे राज्य में साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहे हैं और उल्टे आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं. अरुण सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सुनहरा ख्वाब देख रहे हैं जो पूरा होने वाला नहीं है. नीतीश कुमार तीन तलाक मामले पर भी तुष्टीकरण की नीति अपना रहे हैं और अल्पसंख्यक महिलाओं के अधिकार का हनन कर रहे हैं.