पटना में अब 24 घंटे वैक्सीनेशन होगा “यहां”

पटना शहर में दो केंद्रों पर टीकाकरण की हुई 24×7 व्यवस्था

पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं होटल पाटलिपुत्र अशोक में चौबीस घंटे होगा टीकाकरण




पटना डीएम ने आम लोगों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए 24×7 टीकाकरण की व्यवस्था हेतु दो केंद्रों का चयन किया है. अर्थात पटना शहर में टीकाकरण के लिए दो ऐसे केंद्र बनाए गए हैं जहां 24 घंटे निरंतर टीका दिए जाने की व्यवस्था की गई है. ऐसे दो केंद्र हैं पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कंपलेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोक. जिलाधिकारी ने आज दोनों केंद्रों का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया तथा अधिकारियों को 8 जून से इन दोनों केंद्रों पर टीकाकरण की 24×7 व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके लिए तीन पालियों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन टीम –डॉक्टर, एएनएम एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है. वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का तथा 45 प्लस आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्री रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है तथा शाम 5:00 बजे से दूसरे दिन 9:00 बजे तक ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गई है .अर्थात इस आयु वर्ग के व्यक्ति को दिन में 9AM to 5PM बजे तक टीकाकरण हेतु अपना निबंधन करा कर निर्धारित स्लॉट के अनुसार केंद्र पर टीकाकरण हेतु जाना है जबकि शाम 5:00 बजे से दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे तक ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. साथ ही 45 प्लस वाले व्यक्तियों के लिए ऑन स्पॉट निबंधन एवं टीकाकरण की व्यवस्था है. दोनों केंद्रों पर पहला डोज एवं द्वितीय डोज के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता सामान्य एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दोनों केंद्रों पर ससमय सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर 8 जून से दोनों केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने केंद्र पर कोविड मानक का भी पालन सुनिश्चित कराने को कहा है.

पटना जिला में अब तक 1155199 व्यक्ति टीकाकृत हुए हैं. इसमें से 18-44 वाले 205359 व्यक्ति तथा 45+ वाले 725669 व्यक्ति टीकाकृत हुए हैं. प्रथम डोज के 845805 तथा द्वितीय डोज के 309394 व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है. हेल्थ केयर वर्कर 117321 व्यक्तियों का तथा फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में 106850 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है . टीकाकरण में पटना जिला का राज्य स्तर पर पहला स्थान कायम है . इस उपलब्धि को प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित टीकाकरण अभियान का नियमित अनुश्रवण एवं समीक्षा कर प्रतिदिन के कार्यों में प्रगति लाई जा रही है.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post