युथ फाॅर सेवा महामारी में हर संभव सेवा के लिए संकल्पित
आरा,24 मई. कोविड संक्रमण के इस दौर में जहाँ अधिकांश लोग आपदा को अवसर बना बना पीड़ितों को लूटने में लगे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस काल में फरिश्ते बन पीड़ितों की सेवा के लिए हर तरह से खड़े हैं. ऐसे लोगों में कुछ हुए लोग हैं जो समाज में निरंतर बदलाव लाना चाहते हैं और कुछ वे लोग भी हैं जिसको भी काल में अपनों को खोने के बाद भी वे पीड़ितों के बीच मुस्तैदी से खड़े हैं ताकि उनका कोई अपना साथ में छोड़ दे. ऐसा ही एक यूथ ग्रुप है जो संक्रमितों के बीच होम केयर कीट बाँट लोगो को घर पर ही सुरक्षित रहने के लिए जागरूक कर रहा है. इस ग्रुप का नाप है-‘युथ फाॅर सेवा.’
महामारी में हर संभव सेवा के लिए संकल्पित युथ फाॅर सेवा बिहार द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों को होम केयर कीट वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके पुर्व समाजसेवी व यूथ फाॅर सेवा की स्वयंसेवक दिवंगत संयुक्ता देवी को स्वयसेवकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर स्वयंसेवक अधिवक्ता कृष्ण मोहन ठाकुर ने कहा कि दिवंगत संयुक्ता देवी हमेशा समाज हित में काम करती थीं. उन्होंने पिछले साल देशबंदी के समय सैकड़ों लोगों को राशन सहित सभी संभव मदद कर समाज में मिसाल कायम किया था. उनके इस सपने को हमलोग आगे भी पुरा करेंगे.
इस अवसर पर यूथ फाॅर सेवा के प्रदेश संयोजक आनंद कुमार ने कहा कि यूथ फाॅर सेवा देश भर में लगातार लोगों के बीच हर संभव मदद कर रहा है. जिससे लाखों लोगों को एक उम्मीद दिख रही हैं जीने की. आज महामारी के दूसरे लहर में लोगों को होम केयर कीट जिसमें ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर,मास्क, सेनेटाईजर व विभिन्न प्रकार की जरूरी दवाईयां दी जा रहीं हैं जिससे लोग घर पर रह कर अपनी व अपने परिवार को संक्रमण मुक्त कर भारत को पुनः स्वस्थ्य बनाएं और फिर से लोग समान्य जिंदगी जी सकें.
आनन्द ने कहा कि कीट के वितरण में सभी संगठन व समाजसेवी का सहयोग लिया जाएगा ताकि सही मरीजों तक सही समय पर जरूरी समाग्री पहूंच सकें.
वहीं स्वयंसेवक कमलकांत गुप्ता ने लोगों के बीच मास्क,साबुन वितरण के साथ जागरूकता अभियान करने पर बल दिया जो आगामी दिनों में शुरू होगा.
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्वयंसेवक रानु चौरसिया ने कहा कि यूथ फाॅर सेवा का काम निरंतर चलता रहेगा और जो लोग भी जुड़ना चाहे इस पुनीत काम में उनका स्वागत हैं.
इस अवसर पर रंजीत कुमार साह,विकास तिवारी, सोनु कुमार सोनी, अशोक कुमार, समर्थ,सोनी,पूजा कुमारी,प्रियंका कुमारी,अमित कुमार आदि उपस्थित थें. यूथ फ़ॉर सेवा के ये स्वयंसेवक अपने नाम के अनुरूप ही हैं. मतलब सम्पूर्ण सेवा भाव. देखना यह दिलचस्प होगा कि इनके नेबेल कॉज को लोग कितना सीरियस लेते हैं. क्योंकि अधिकांशतः लोगों की नीयत सिर्फ मुफ्त में समान लेने की होती है नोबेल कॉज के लिए संकल्पित होने के लिए नही.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट