बिहार में लॉकडाउन को और दस दिन के लिए 25 मई तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर निर्णय लिया.
इस बार लॉकडाउन में कुछ नियमों में भी बदलाव किया गया है. अब शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दुकान खोलने के समय में भी बदलवा किया गया है. शहरी क्षेत्र में सब्ज़ी, अंडे, मांस, मछली की दुकानें 10 तक ही खुलेंगी. वहीं ग्रामीण इलाकों में दुकानें 12 बजे तक खुलेंगी. ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक दुकान खुलेगी. बाकी सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी.
राजेश तिवारी