कोरोना की दूसरी लहर को बेकाबू होते देख आखिरकार बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला कर लिया. बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की ओर से पूरी गाइडलाइन जारी हो रही है.
आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट की ओर से लगातार फटकार और डॉक्टरों के त्राहिमाम संदेश के बाद मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से चर्चा की और उसके बाद बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फ़ैसला किया.
राजेश तिवारी